एन आई एन
पिथौरागढ़! में ऑपरेशन भल छौ अभियान के तहत आज बलुवाकोट की थानाध्यक्ष मेघा शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम दूरस्थ गांव खुमती, पय्यापौड़ी पहुंची।

इस दौरान पुलिस ने घर घर जाकर बुजुर्गों का हाल-चाल जाना और उनसे संवाद कर उनकी समस्याएं पूछी। पुलिस की इस पहल से बुजुर्ग खासे गदगद दिखे। बुजुर्गों को हेल्पलाइन की जानकारी देने के साथ उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया गया।