एन आई एन
पिथौरागढ़ में पौस मास के प्रथम रविवार से कुमाऊंनी बैठकी होली शुरू हो गई है। नगर के जीजीआईसी रोड में नवीन चंद्र कोठारी के आवास पर आज बैठकी होली का आयोजन किया गया।
विनय पंत, प्रकाश कोठारी, दिनेश उप्रेती, पंकज पंत, गिरीश पाटनी, रोहित पंत, डीडी अवस्थी, सुरेश पांडे आदि लोगों ने विभिन्न भक्ति आधारित होलियों का गायन किया। पर्वतीय क्षेत्र में पौष मास के पहले रविवार से बसंत पंचमी तक भगवान की भक्तिमय होली गाई जाती है। बसंत पंचमी से शिवरात्रि तक अनेक प्रकार की श्रृंगार रस होलियों का गायन होता है।