एन आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस का डोर टू डोर सत्यापन अभियान रविवार को जारी रहा। धारचूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने बाहरी जनपद और नेपाल से आकर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया।
वरिष्ठ उप निरीक्षक अम्बी राम ने गोठी कालिका में मकान मालिक गणेश राम को बगैर सत्यापन के किराएदार रखते हुए पाया। इस पर उनका ₹10000 का चालान किया गया।