पिथौरागढ़ जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने आज शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में आगामी कार्य योजना निर्धारित की गई । जिलाधिकारी ने आपदा से प्रभावित विद्यालयों का विस्तृत आकलन करने के निर्देश दिए। कलस्टर विद्यालय की संभावनाओं पर भी बैठक में चर्चा की गई। बैठक में लगातार घट रही छात्र संख्या के कारणों पर भी चर्चा हुई।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 8 नवंबर को सभी विकास खंडों के दसवीं कक्षा के टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।