एन आई एन
पिथौरागढ़ । अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। जाजरदेवल थाने की उप निरीक्षक सुप्रिया नेगी ने गुप्त सूचना पर भौड़ी सुवालेख रोड पर एक भोजनालय में छापेमारी कर ढाबा संचालक मानसिंह रावत निवासी झूड़ी मलान को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा।आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
वहीं मुवानी बाजार में गाली गलौज कर रहे नवीन खनका को थाना अध्यक्ष प्रकाश पांडे ने गिरफ्तार कर लिया। जिले भर में मिशन मर्यादा और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 94 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।