एन आई एन
पिथौरागढ़! में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज और बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री की जांच की और सभी सामग्रियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप पाया।

मेडिकल कॉलेज का 85% कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके बाद उन्होंने बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उपलब्ध व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि रोगियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर जिला अधिकारी आशीष कुमार भटगांई, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष नबियाल मौजूद रहे।