एन आई एन
पिथौरागढ़। वन क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग और एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांकड (घोरड़) के मांस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार चंडाक क्षेत्र के अंतर्गत नाकोट के पास कालसिनकटिया गांव का आरोपी विशाल सिंह पुत्र इन्द्र सिंह कांकड का शिकार कर उसका मांस घर में रखा हुआ था। सूचना मिलने पर वन विभाग और एसओजी की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर आरोपी के घर से कांकड का मांस, सिर और पैर सहित लगभग 4 किलो मांस बरामद किया।
वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
कार्रवाई में वन विभाग स उपराजिक कुणाल बिष्ट, वन बीट अधिकारी नवीन चंद्र जोशी, महेंद्र कार्की, गिरीश जोशी, प्रियंका पंत तथा एसओजी से सोनू कार्की, गोविंद रौतेला और दीपक खनका शामिल रहे।