16-Dec-2025

एन आई एन

पिथौरागढ़। विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेना के साथ कासनी स्थित युद्ध स्मारक एवं उल्का देवी स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

युद्ध स्मारक पर सेना मुख्यालय की विभिन्न यूनिटों एवं पूर्व सैनिक संगठन की ओर से उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर रमेश सिंह महर तथा 119 सेना मुख्यालय के डिप्टी कमांडर कर्नल डी.एस. चौहान ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर सेना मुख्यालय ने पूर्व सैनिक संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।

इसके पश्चात पूर्व सैनिक संगठन द्वारा नगर में बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आम जनमानस को विजय दिवस के ऐतिहासिक महत्व से जोड़ते हुए शहीदों के बलिदान को स्मरण कराना रहा। नगर भ्रमण के बाद रैली उल्का देवी स्थित शहीद स्मारक पहुंची, जहां प्रशासन के साथ मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यहां 1971 के युद्ध में शामिल रहे सूबेदार मेजर गिरधर सिंह खनका ने पुष्प चक्र अर्पित किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा शहीदों के परिजनों एवं 1971 युद्ध में भाग लेने वाले सूबेदार मेजर उमेद सिंह मेहता और सूबेदार मेजर गिरधर सिंह खनका को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मयूख भट्ट, सचिव दयाल सिंह, हयात सिंह सहित अनेक पूर्व सैनिक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp