एन आई एन
पिथौरागढ़। कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत 17 दिसंबर को दो दिवसीय भ्रमण पर पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। भ्रमण के प्रथम दिन वे बिण विकास खंड, पिथौरागढ़ में प्रातः 11:15 बजे शासन के जनकल्याणकारी कार्यक्रम ‘जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार’ में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जनसुनवाई आयोजित होगी तथा आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं और अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की है।