एन आई एन
पिथौरागढ़। मुनस्यारी स्थित श्रीमती हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती द्वारा सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती हीरा देवी धर्मशक्तू एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और संयुक्त परिवारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में करीब 300 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।