एन आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज बगड़ीहाट में मंगलवार से दस दिवसीय बेसिक कंप्यूटर नॉलेज प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सत्यम एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 55 वाहिनी एसएसबी पिथौरागढ़ के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन 55 वाहिनी के कमांडेंट आशीष कुमार, संस्था अध्यक्ष दीपा पांडे, सचिव आनंद पाण्डेय एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य मनीषा पंत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा आज के समय में अत्यंत आवश्यक है और ऐसे प्रशिक्षण ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाते हैं। प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान भी दिया जाएगा। समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।