पिथौरागढ़ ज़िले के गंगोलीहाट तहसील के बुंगली गांव के रहने वाले गौरव बुंगला भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हुए है। उन्हें टू पैरा रेजीमेंट में तैनाती मिली है। बेहद कठिन परिस्थितियों में कड़ी मेहनत कर उन्होंने यह लक्ष्य हासिल किया है।
उनके बड़े भाई मुकेश बुंगला भी आर्मी में कैप्टन के पद पर तैनात है। उनके पिता हीरा सिंह बुंगला भी भारतीय सेना से सेवानिवृत हैं। वर्तमान में उनका परिवार नगर के भदेलबाड़ा क्षेत्र में रहता है। दोनों भाइयों ने न्यू बियरशिवा स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है। 4 वर्ष पूर्व उनकी माता का आकस्मिक निधन हो गया था। पिता हीरा सिंह बुंगला ने कहा है कि उनके बच्चे आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उसके पीछे उनकी दिवंगत पत्नी का बहुत बड़ा योगदान है।