16-Dec-2025

पिथौरागढ़ ज़िले के बेलतड़ी क्वारबन सड़क में वैकल्पिक मार्ग का निर्माण आज शुरू हो गया है। धरना स्थल पर पहुंचे अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने आंदोलनकारियों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार के साथ अनुबंध कर लिया गया है। जिसकी प्रति भी उन्होंने आंदोलनकारियों को सौंपी। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण पूरा कराया जाएगा।

साथ ही पूर्व में हुए कार्य की जांच भी होगी। इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त करने का ऐलान किया। विधायक मयूख महर ने कहा है कि वह हर माह वैकल्पिक सड़क निर्माण का निरीक्षण करेंगे। देरी होने पर अग्रिम कदम उठाया जाएगा।



Share on Facebook Share on WhatsApp