पिथौरागढ़ में बेलतड़ी क्वारबन सड़क में पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन आज आठवें रोज भी जारी रहा। विधायक मयूख महर, ग्राम प्रधान राजकुमार, जिला पंचायत सदस्य रेनू भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुधा सौन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने टकाना रामलीला मैदान में धरना दिया। अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता विवेक प्रताप सिंह, तहसीलदार विजय गोस्वामी ग्रामीणों से वार्ता के लिए पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने अधिकारियों को बैरंग वापस लौटा दिया। ग्रामीणों ने कहा जब तक पुल निर्माण का शुरू नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
मूनाकोट के पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख जगदीश सिंह ओली ने आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर कहा कि 17 दिसंबर तक ग्रामीणों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर धरना स्थल पर वह आत्मदाह कर लेंगे। आंदोलन को समर्थन देने के लिए सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दयानंद भट्ट सहित तमाम लोग धरना स्थल पर पहुंचे।