पिथौरागढ़ में धारचूला तहसील की दारमा घाटी में भालुओं के आतंक से परेशान महिलाओं ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलाधिकारी के सामने समस्या रखी। सरपंच छोरी देवी की अगुवाई में पहुंची महिलाओं ने कहा कि भालुओं ने घरों की छतों को तोडकर घरों के अंदर रखा सारा सामान बर्बाद कर दिया है। अब तक घरों की सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं।
उन्होंने जिलाधिकारी से अविलंब कार्रवाई की मांग की। महिलाओं ने बताया कि अब तक गोविंद सिंह, पतिया देवी, रसी राम, गोपाल राम, किशन राम, मदन सिंह के मकान भालुओं ने क्षतिग्रस्त किए हैं।