मूनाकोट ब्लॉक के क्वीतड़ गांव में बीते दिनों हुई बारिश से विनोद कुमार का मकान टूट गया है। मकान के ऊपर बोल्डर गिरने से छत टूट गई है, इस मकान के अंदर विनोद कुमार का परिवार रहता था, मकान की टूट जाने से परिवार को दूसरे के घर में शरण लेनी पड़ी पड़ रही है।
सूचना मिलने के बाद उप जिलाधिकारी मनजीत सिंह के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक हिमाद्री जोशी ने मौका मुआयना कर लिया है रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौपी जाएगी।