16-Dec-2025

पिथौरागढ़ निवासी 20 वर्षीय महिला सानिया खातून की चंपावत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सानिया मूल रूप से हुगली पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। वह कुछ रोज पूर्व बंगाल गई थी जहां से वह अपने पति अजहरुद्दीन के साथ वापस लौट रही थी। चंपावत में वह बीते रोज अपनी मौसी के घर रुकी थी रात्रि में अचानक वह बेहोश हो गई। परिजन उसे अस्पताल लाये।

जहां उसकी मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच एस हंयाकी ने बताया कि महिला की बुखार और पेट दर्द की हिस्ट्री रही है सूचना मिलने पर तहसीलदार बृजमोहन आर्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।



Share on Facebook Share on WhatsApp