एन आई एन
पिथौरागढ़। एसएसबी की 55वीं वाहिनी ने जन शिक्षण संस्थान के सहयोग से वाइब्रेट विलेज जमतड़ी में महिलाओं के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कमांडेंट आशीष कुमार के निर्देशन में कमांडेंट अजय कुमार ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे और महिलाएं आत्मनिर्भर होगी।
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान की निदेशक मीनाक्षी त्रिपाठी, प्रशिक्षक गीता पंत, आदि मौजूद रही। इससे पूर्व कई गांवो में सामुदायिक भवन के लिए सोलर लाइट भी वाहिनी द्वारा उपलब्ध कराई गई।