एन आई एन
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में आरपीएसएस डब्ल्यूआईडी निर्माण के तहत हर घर जल ग्रामों के प्रमाणीकरण, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत केएमएल फाइल अपलोड व स्वीकृति, योजनाओं की जियो-टैगिंग, टीआईपीओ रिपोर्ट तथा पोर्टल पर वित्तीय समापन की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि जनपद में 96 प्रतिशत से अधिक योजनाएं भौतिक रूप से पूर्ण हो चुकी हैं।
जिलाधिकारी ने जिन डिवीजनों में प्रगति कम है, वहां कार्यों में तेजी लाने तथा लंबित वित्तीय समापन को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही फंड डिमांड समय से शासन को भेजने पर जोर दिया।
बैठक में अधीक्षण अभियंता जल निगम आर. एस. धर्मशक्तू, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सुरेश जोशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।