एन आई एन
पिथौरागढ़। आज।
यू-कॉस्ट एवं शुभचिंतक सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति, पिथौरागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नाटक ‘किस्सा मौजपुर का’ का प्रथम मंचन नगर निगम पिथौरागढ़ के सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशीष भटगांई रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डीएम ने नाटक के मंचन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के नाट्य आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ समाज में सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कलाकारों के सशक्त और भावपूर्ण अभिनय की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी रचनात्मक गतिविधियों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि रंगमंच युवाओं के व्यक्तित्व विकास, अभिव्यक्ति क्षमता और सामाजिक संवेदनशीलता को सुदृढ़ करने का एक प्रभावी माध्यम है।
उल्लेखनीय है कि 45 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला के उपरांत जयवर्धन द्वारा लिखित एवं कैलाश कुमार द्वारा निर्देशित नाटक ‘किस्सा मौजपुर का’ का मंचन किया गया। इस कार्यशाला के आयोजन में उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद का सहयोग रहा, जिसके माध्यम से कलाकारों को अभिनय एवं रंगमंच का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉक्टर अशोक पंत, राजीव पांडे, कैंपस के