पिथौरागढ़ः सज्जन लाल मेमोरियल सोसायटी ने रविवार को बिसोनाखान गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। फिजिशियन डॉ. शशी फिरमाल ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की ओर निशुल्क दवाओं का वितरण किया। शिविर में 60 से अधिक लोगों ने भाग लिया। शिविर को संपन्न कराने में ग्राम प्रधान रितु सिरौला, धीरज सिरोला मोहित योगेश सूरज ने सहयोग दिया। समिति के संस्थापक कमल किशोर ने सभी का आभार जताया।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal
https://www.youtube.com/@newsindonepal