पिथौरागढ़ में कांग्रेस जिला अध्यक्ष का चुनाव अब संगठन सर्जन अभियान के जरिए होगा। जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। इस संबंध में आज पिथौरागढ़ पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव प्रफुल्ल गुडथे ने कहा कि संगठन सृजन अभियान गुजरात से शुरू हुआ। दूसरे चरण में हरियाणा और मध्य प्रदेश में संगठन बनाया गया है। तीसरे चरण में उत्तराखंड में अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत कांग्रेस के नेताओं, संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से बैठक की जाएगी और सभी की राय लेकर जिला अध्यक्ष के लिए पांच दावेदारों का पैनल तैयार कर हाई कमान को भेजा जाएगा। इसी आधार पर जिला अध्यक्ष तैनात होंगे। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजू लुंठी, मनोज ओझा, पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश पंत, अनिल माहरा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।