एन आई एन
पिथौरागढ़। जिले के थल क्षेत्र अंतर्गत चौसाला गांव की बेटी ज्योत्सना रावत ने वायुसेना की प्रशासन शाखा में चयनित होकर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। ज्योत्सना ने एयरफोर्स की चयन प्रक्रिया में ऑल इंडिया रैंक 30 प्राप्त करते हुए चौसाला गांव की पहली महिला कमीशंड वायुसेना अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया है। ज्योत्सना आगामी 28 दिसंबर को एयरफोर्स अकादमी डुंडीगल, हैदराबाद में प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट करेंगी। सैनिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली ज्योत्सना के परिवार में देशसेवा की मजबूत परंपरा रही है। उनके दादा गोपाल सिंह, ताऊ प्रेम सिंह, नाना खुशाल सिंह भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट में सेवाएं दे चुके हैं, जबकि उनके पिता सुंदर सिंह रावत ईएमई में पूर्व सूबेदार रहे हैं।
ज्योत्सना की प्रारंभिक और स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल, हिसार कैंट से हुई, जबकि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। परिवार में बड़ी बहन भावना इन्फो एज में कार्यरत हैं, वहीं छोटा भाई दीपेश जेएनयू से एमसीए की पढ़ाई कर रहा है। बेटी की इस उपलब्धि से पिता पूर्व सूबेदार सुंदर सिंह रावत और माता गृहणी मीना रावत बेहद प्रसन्न हैं। नाना खुशाल सिंह, मोहन सिंह, श्याम सिंह, त्रिलोक सिंह, मामा महेश सिंह, प्रवीन सिंह, जग्गू, मंटू, पंकज, दीपक, हरजीत और मुन्ना सहित गांव में चाचा केदार सिंह रावत, साधो सिंह कार्की, जगत सिंह कार्की और गोविंद सिंह कार्की ने भी ज्योत्सना की सफलता पर खुशी जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ज्योत्सना की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और वह युवतियों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी हैं।