एन आई एन
पिथौरागढ़। डीडीहाट में राशन कार्ड की ई केवाईसी करने के नाम पर एक उपभोक्ता से ₹50 वसूल लिए गए। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन की नींद खुली। उप जिला अधिकारी खुशबू पांडे के निर्देश पर पूर्ति अधिकारी ने सस्ता गल्ला विक्रेता से वार्ताकर उपभोक्ता को ₹50 वापस लौटाए।
पूर्ति अधिकारी ने सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को अपनी दुकानों पर ई केवाईसी निशुल्क होने के पोस्टर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केवाईसी के नाम पर पैसा वसूलने वाले विक्रेताओं पर अब खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।