13-Dec-2025

एन आई एन

चम्पावत। स्वाला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे हिल साइड कटिंग एवं सड़क चौड़ीकरण कार्य को तेजी से पूरा करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने 13 और 14 दिसंबर की रात्रि को मार्ग को पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया है। यह प्रतिबंध दोनों दिनों में रात 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अनुसार, स्वाला के पास पहाड़ी कटिंग का कार्य तकनीकी मानकों के तहत किया जा रहा है। कुल सात बेंचों में से दो बेंचों की कटिंग पूरी कर ली गई है, जबकि शेष बेंचों पर कार्य तेजी से जारी है। अधिकारियों ने बताया कि रात के समय मार्ग बंद रहने से भारी मशीनों को निर्बाध रूप से चलाने में सुविधा मिलेगी, जिससे जोखिम वाले हिस्सों में कार्य अधिक सुरक्षित तरीके से किया जा सकेगा।

विभाग ने यात्रियों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों और समयावधि को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने स्पष्ट किया कि यह अस्थायी व्यवस्था भविष्य में मार्ग को अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए आवश्यक है। विभाग ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्र में आवागमन पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हो सकेगा।



Share on Facebook Share on WhatsApp