पिथौरागढ़। आपकी पूंजी आपका अधिकार कार्यक्रम के तहत आज रिजर्व बैंक ने एलएसएम परिसर में शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य बैंकों में पड़ी उन खाता धारकों की धनराशि को वापस लौटना था, जिन्हें पता ही नहीं है कि उनके खातों में धनराशि जमा है। पिथौरागढ़ जिले में एक लाख से अधिक खाते डेड पड़े हैं, जिनमें 30 करोड़ से अधिक की धनराशि जमा है।
आज आयोजित शिविर में 141 खाता धारकों को 47 लाख की धनराशि वापस लौटाई गई। शिविर में ग्राम प्रधान पूजा रावल, परिसर के निदेशक हेम पांडे, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी, भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के उप प्रबंधक भरत डिगारी मौजूद रहे।