एन आई एन
पिथौरागढ़। एसडीएम डीडीहाट खुशबू पांडे आज धुरौली गांव पहुंची। उन्होंने आगजनी की घटना से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने गौशाला निर्माण के लिए मनरेगा से तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश बीडीओ को दिए। पशुओं के लिए चारा बैग उपलब्ध कराए गए।
उन्होंने कहा कि प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता के लिए आख्या प्रेषित की गई है। प्रभावितों को प्रशासन की ओर से राहत राशि, कंबल, गद्दे, राशन किट पूर्व में ही दिए जा चुके हैं।