11-Dec-2025

एन आई एन

पिथौरागढ़। ज़िले में धारचूला तहसील के कालिका निवासी 77 वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र जसमल सिंह की कल पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वे घर के पीछे के जंगल में के जंगल में बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान ऊपर से लंगूरों ने पत्थर गिराया जो सीधा कल्याण सिंह के सर पर पड़ा, और उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

देर शाम घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तब जाकर घटना का पता चला। धारचूला के कोतवाली के प्रभारी अधिकारी अंबी राम ने बताया शव का पंचनामा कल भर दिया गया है। पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। बताया गया है कि मृतक का पुत्र एनएचपीसी में कार्यरत है।



Share on Facebook Share on WhatsApp