एन आई एन पिथौरागढ़ । राजकीय पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ जोशी की अगुवाई में आज पेंशनर्स संगठन ने नये कोषाधिकारी दीपक जोशी का स्वागत किया और उनके सामने राजकीय पेंशनर्स की समस्या रखते हुए इसके समाधान की मांग की। मुख्य कोषाधिकारी ने शीघ्र समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमसी जोशी, महासचिव कैलाश पुनेठा, कोषाध्यक्ष जगदीश थापा, सचिव सीएस जोशी, महिमन कन्याल, देव सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।