एन आई एन
पिथौरागढ़। एल एस एम परिसर में चल रही स्वर्गीय पुष्कर चंद रजवार मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज थंडर 11 और बलिदान 11 के बीच मुकाबला हुआ।
इस मुकाबले में बलिदान 11 ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 90 रन बनाए। थंडर 11 की टीम ने 15 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। आज की मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा रही।