एन आई एन
पिथौरागढ़। ग्राम पंचायत ख्वांकोट की पहली खुली बैठक आज संपन्न हुई। ग्राम प्रधान हेम पांडे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मनरेगा, वित्त खाद्य सुरक्षा, किसान पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के समापन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों का एक्स-रे किया गया और दवाओं का वितरण भी हुआ। बैठक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हरेंद्र धामी, राजस्व उप निरीक्षक भरत मेहता, राधा चौहान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज कन्याल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता पोखरिया आदि मौजूद रहे।