09-Dec-2025

पिथौरागढ़ ज़िले में थल थाना क्षेत्र के मुवानी में बीती रात्रि 7:00 बजे एक डंपर खाई में जा गिरा। मिली जानकारी के अनुसार डंपर क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी प्रकाश पांडे ने बताया कि बीती रात्रि 7:00 बजे एक डंपर हॉट मिक्स प्लांट के लिए रोडी लेकर चौबाटी जा रहा था इसी दौरान असंतुलित होकर 50 से 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। डंपर में 24 वर्षीय क्लीनर सूरज पाठक पुत्र हरीश पाठक निवासी कमतोली और 36 वर्षीय चालक डिगर राम निवासी भंडारी गांव जायल तोक गम्भीर रूप से घायल हो गए। 

दोनों घायलों को ग्रामीणों और पुलिस टीम की मदद से खाई में उतरकर  सड़क तक लाया गया, वहां से उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुवानी भेजा गया। जहां इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई। घायल डिगर  को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। आपातकालीन डॉक्टर आशु अवस्थी ने बताया कि घायल का बाया पैर फैक्चर है व शरीर में भी कई जगह चोटे आई हैं आज जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं क्लीनर का पंचनामा भरा जा रहा है। थाना प्रभारी प्रकाश पांडे ने बताया दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी।



Share on Facebook Share on WhatsApp