08-Dec-2025

एन आई एन

पिथौरागढ़। बेरीनाग एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के एक कर्मचारी द्वारा लगभग 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार

पीड़ित पुराना थल डांगी गांव निवासी गंगा सिंह डांगी के नाम पर पॉलिसी रिन्यूअल करने के बहाने आरोपी ने पैसे अपने खाते में जमा कर लिए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर तलाक मामले व आर्थिक दबाव के चलते उसने यह रकम हड़पी।

अब तक आरोपी 3.50 लाख रुपये लौटा चुका है तथा 3.50 लाख रुपये का चेक भी पीड़ित को दिया है।

व्यापार संघ बेरीनाग के अध्यक्ष राजेश रावत सहित पदाधिकारियों ने कोतवाली बेरीनाग में प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि आरोपी द्वारा कराई गई सभी पॉलिसियों की जांच की जाए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं अन्य ग्राहकों के साथ भी धोखाधड़ी तो नहीं हुई।

कोतवाली के प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी का बैंक स्टेटमेंट हल्द्वानी से मंगाया गया है। यदि और अनियमितताएं पाई जाती हैं तो आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Share on Facebook Share on WhatsApp