08-Dec-2025

एन आई एन 
पिथौरागढ़। सोमवार को जिला अधिकारी आशीष भटगाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनसुनवाई में 38 शिकायतें दर्ज हुई। इनमें अपात्र जनजाति प्रमाण पत्र, निरस्तीकरण, विकास कार्यों की तकनीकी जांच, सिल्थाम से रई के बीच बंद कल मठ खोलना, पेयजल योजनाओं में अनियमितता, निर्माण कार्यों में देरी, भूमि व रजिस्ट्री विवाद, वन पंचायत भूमि, पाइपलाइन सुधार, राजी जनजाति की समस्याएं, वाहन स्थानांतरण से जुड़े मामले रहे। अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया शेष समस्याओं को निर्धारित समय के भीतर निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आम जनता को सीधे राहत देना है। जनसुनवाई के बाद जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की। 36 दिन से अधिक समय से लंबित मामलों में कड़ी नाराजगी जताते हुए जिला अधिकारी ने इनका शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp