एन आई एन
पिथौरागढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और छात्र संघ अध्यक्ष इंदर बथियाल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने आज एल एसएम परिषद निदेशक के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए समर्थ पोर्टल को फिर खोले जाने की मांग की है। उन्होंने कहा इस कारण कई छात्र-छात्रायें परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं। 15 दिसंबर से परीक्षाएं प्रस्तावित है।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal