एन आई एन
पिथौरागढ़ मुनस्यारी तहसील के दूरस्थ दाख़िम क्षेत्र में आज बीएसएनल का टावर शुरू हो गया। सांसद प्रतिनिधि भगत बाछमी ने टावर का शुभारंभ किया। टावर के शुरू होने से अब दाख़िम और आसपास के गांव के लोगों को बेहतर संचार सेवा मिल सकेगी। टावर की मांग को लेकर एक माह पूर्व मोहन सिंह ने भूख हड़ताल भी की थी। शुभारंभ अवसर पर मंडल अध्यक्ष भवान मेहरा, जिला पंचायत सदस्य दीपक चुफाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल कोरंगा, ग्राम प्रधान भरत चुफाल आदि मौजूद रहे।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal