एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर के प्रमुख तीर्थ स्थल सेरादेवल मंदिर को जोड़ने के लिए आज ठुलिगाड़ से 1900 मीटर लंबी सड़क की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने दे दी। दर्जा मंत्री गणेश भंडारी, प्रधान पुजारी चंद्रशेखर भट्ट, मंदिर कमेटी के सचिव रघुवीर सिंह ने यह मामला मुख्यमंत्री के सामने रखते हुए कहा था कि मंदिर आने जाने में श्रद्धालुओं को सेना की आपत्ति के चलते खासी दिक्कत हो रही है। लोगों की दिक्कत को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इस सड़क की स्वीकृति दे दी है। इससे सोर घाटी के 22 गांवों में खुशी की लहर है। क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal