एन आई एन
पिथौरागढ़। जिले के शहरों का विकास अब मास्टर प्लान के आधार पर होगा। इस संबंध में आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल के विशेषज्ञों ने पीपीटी के माध्यम से शहरों की भौगोलिक आर्थिक और विकास संबंधी संभावनाओं का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया। इस विश्लेषण के आधार पर बेरीनाग नगर को पर्यटन नगर, गंगोलीहाट को धार्मिक पर्यटन, नगर धारचूला को बॉर्डर टूरिज्म मार्केट, डीडीहाट को ईको टूरिज्म और पिथौरागढ़ को प्रशासनिक और संस्थागत केंद्र तथा एमआईसीई पर्यटन नगर के रूप में विकसित किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal