एन आई एन पिथौरागढ़ में एनएचपीसी कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने तीन दिनों तक पावर हाउस में फंसे संविदा कर्मियों को आज सम्मानित किया। सम्मान समारोह में संविदा कर्मचारियों ने अपने अनुभव बताये और कहा कि कर्मचारियों ने बिना शिफ्ट चेंज किये अपनी ड्यूटी पूरी की।
इस अवसर पर यूनियन के पूर्व महामंत्री ने कहा कि एनएचपीसी ठेका कर्मी पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं इसके बावजूद उनके वेतन में कटौती की जा रही है। इस अवसर पर 8 सितंबर से प्रस्तावित हड़ताल को लेकर भी चर्चा की गई। कर्मचारियों ने आगामी हड़ताल को देखते हुए प्रदर्शन भी किया।