एन आई एन
खटीमा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें मॉर्निंग वॉक पर निकले पति-पत्नी ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गए। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 17 स्थित शिव कॉलोनी निवासी रामदत्त जोशी उम्र 58 वर्ष पुत्र गोपाल दत्त जोशी और उनकी पत्नी नंदा देवी उम्र 56 वर्ष सुबह रोज की तरह टहलने निकले थे। इसी दौरान पीलीभीत से टनकपुर को जाने वाली ट्रेन संख्या 55321 जब गेट नंबर 29C, मंडी समिति के पास पहुँची, तो दंपत्ति उसकी चपेट में आ गए।
स्थानीय ग्रामीणों और रेलवे पुलिस से मिली सूचना पर पहुंची खटीमा पुलिस ने दोनों को 108 एंबुलेंस से उप-चिकित्सालय पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक रामदत्त ग्रिफ में तेजपुर गोवाहाटी में कुक पद पर तैनात थे और अगली पोस्टिंग जम्मू जाने से पूर्व एक माह की छुट्टी पर 22 नवंबर को घर आए हुए थे। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस में भाजपा जिला मंत्री किशोर जोशी, भुवन जोशी सहित कई लोग पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। उप निरीक्षक जीवन चुफाल ने बताया कि मृतक दंपति मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के अस्कोट बगड़िंहाट क्षेत्र के रहने वाले थे। मृतक दंपति की अकस्मात मौत पर उनके गृह क्षेत्र में भी शोक की लहर है।