03-Dec-2025

एन आई एन 
खटीमा। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) द्वारा खटीमा की होनहार शोध छात्रा दिव्या पंत को यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। दिव्या, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शोधरत हैं। दिव्या खटीमा विकासखंड के चकरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मेसी अधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ. जगदीश पंत की बेटी हैं। उन्होंने अपने शोध कार्य में कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों से प्राप्त रायजोस्पेरियम की जैव नियंत्रण क्षमता और उसके प्रभाव पर शोध प्रस्तुत किया। यह प्रस्तुति देहरादून स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान सम्मेलन में उनकी एडवाइजर डॉ. लक्ष्मी तिवारी के मार्गदर्शन में दी गई।

निर्णायक मंडल ने उनके शोध कार्य को उत्कृष्ट मानते हुए दिव्या का चयन इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए किया।दिव्या की इस उपलब्धि पर डॉ. लक्ष्मी तिवारी, डॉ. अजयवीर सिंह, डॉ. सिद्धेश्वर सिंह, डॉ. रूपचंद शास्त्री, शैल कुमारी, नरेंद्र रौतेला, निर्मल न्योलिया सहित अनेक शिक्षाविदों एवं विज्ञान समुदाय से जुड़े लोगों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



Share on Facebook Share on WhatsApp