एन आई एन
पिथौरागढ़ नगर की सड़कों पर निर्माण सामग्री डालकर यातायात में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ अभियान जारी है। बुधवार को नगर पालिका के राजस्व कर निरीक्षक ललित कुमार लता पंत और रश्मि रावत ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग की इस दौरान आठ स्थानों पर भवन निर्माण सामग्री फैली हुई पाई गई। सभी निर्माण सामग्री के स्वामियों को सामग्री हटा लेने की हिदायत दी गई।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal