पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीकी मैला गांव के मां कालरात्रि मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा 11 दिसंबर से शुरू होगी। आयोजक सुरेश चंद्र पांडे, प्रेम बल्लभ पांडे, खष्टी बल्लभ पांडे ने बताया कि 18 दिसंबर को कथा का समापन होगा। शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा वाचन प्रसिद्ध शास्त्री किशोर जोशी करेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से आयोजन में भागीदारी की अपील की है।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal