एन आई एन
पिथौरागढ़ में राज्य आंदोलनकारी गोपू महर ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूलों की मान्यता का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि अधिकांश प्राइवेट स्कूलों में न खेल मैदान है ना प्रयोगशाला है और नहीं पुस्तकालय की व्यवस्था है। शिक्षा विभाग इन विद्यालयों को सभी ज़रूरतें जल्द पूर्ण कर लेने के एक रटी रटाई लाइन पर मान्यता दे रहा है। जब मान्यताएं पूरी नहीं है तो बच्चों से खेल, प्रयोगशाला और पुस्तकालय के नाम पर शुल्क क्यों लिया जा रहा है उन्होंने कहा कि उन्हें मान्यता से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जो व्यवस्थाएं विद्यालयों में नहीं है उनका शुल्क न लिया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस मामले में समस्त स्कूलों की मान्यता पत्रावली को तलब करने के निर्देश दिए हैं।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal