एन आई एन
स्व. पुष्कर चंद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आज शुरू हो गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगाई ने किया। पहला मुकाबला स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ और गुरना के मध्य खेला गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 156 रन बनाए जवाब में गुरना की टीम 132 रन ही बना सकी। मुकाबले के निर्णायक विवेक और पारस रहे।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal