02-Dec-2025

पिथौरागढ़ के बेरीनाग महाविद्यालय में शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ के गंभीर आरोपों को महिला आयोग ने संज्ञान में ले लिया। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने वायरल वीडियो के आधार पर घटना को गंभीर बताते हुए जिला अधिकारी से फोन पर वार्ता की और प्रभावी और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने कहा है कि आयोग इस मामले पर लगातार निगरानी करेगा। छात्रों की गरिमा और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

दोषी पाए जाने पर कानून के तहत सख्त दंड सुनिश्चित कराया जाएगा। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व बेरीनाग महाविद्यालय में संगीत तबला वादक शिक्षक ने लाइब्रेरी में एक छात्रा से छेड़छाड़ की और उसे अश्लील मैसेज भेजें। जिसके बाद महाविद्यालय सहित पूरे नगर में गम गामी का माहौल था और लोगों ने कोतवाली का घेराव भी किया, मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने शिक्षक को दूसरी जगह



Share on Facebook Share on WhatsApp