एन आई एन
पिथौरागढ़ जिले के सीमांत तहसील मुनस्यारी में लकड़ी तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां तस्करों ने संरक्षित प्रजाति के सुरई के चार पेड़ काट डाले। कालामुनी क्षेत्र में काटे गए पेड़ों का मामला सोशल मीडिया से वायरल हुआ, तब जाकर वन विभाग की नींद टूटी वन विभाग ने पेड़ों से बनाई गई 250 तख्ते और बल्लियां बरामद कर ली हैं। बताया जा रहा है कि यह आधा ही माल है। संरक्षित प्रजाति के पेड़ काटे जाने से क्षेत्र के लोगों में वन विभाग को लेकर गहरी नाराजगी है। क्षेत्र वासियों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। डीएफओ आशुतोष सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है वन विभाग की टीम को क्षेत्र में भेजा गया है, मामले की जांच की जा रही है, जल्द इसमें ठोस कार्रवाई की जाएगी।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal