एन आई एन
पिथौरागढ़। जिले के आठ विकास खंडों कि पांच दर्जन आशा फैसिलिटरों का पांच दिवसीय सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रशिक्षण सोमवार से हिमालय अध्ययन केंद्र में शुरू हुआ। झारखंड से पहुंची एकजुट संस्था की टीम की मुख्य प्रशिक्षक प्रियंका ने आशाओं को खेल-खेल के माध्यम से जन मुद्दों की पहचान करने और उनके समाधान के लिए समुदाय की सहभागिता से संभव क्रियाकलापों को अमली जामा पहनाने का प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षकों का आशा कार्यक्रम के जिला समन्वयक भास्कर जोशी ने स्वागत किया। प्रशिक्षण में मुनस्यारी के ब्लॉक समन्वयक गंभीर सिंह मेहता, मूनाकोट की चेतना भट्ट, अकाउंट मैनेजर सीएस ओझा आदि मौजूद रहे।