एन आई एन
पिथौरागढ़। सोमवार को जिला अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जनसुनवाई में लोगों ने 41 शिकायतें दर्ज कराई। नाकोट निवासी भावना पाटनी ने श्रम विभाग से धनराशि नहीं मिलने का मामला जिलाधिकारी के सामने रखा। जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त और एसबीआई प्रबंधक को बुलाकर समस्या का समाधान कराया। न्यू कॉलोनी उर्ग जाजरदेवल के सैनिक परिवारों ने हर घर नल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति करने खती गांव के ग्रामीणों ने खेल मैदान बनाने की मांग रखी। अपर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन में 36 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जताई। जनसुनवाई में आई अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal