एन आई एन पिथौरागढ़ में पिछले तीन दिनों में भारी बारिश के चलते सड़क बंद होने से गांव में बीमार पड़े 10 लोगों को आज हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर अस्पतालों में पहुंचाया गया। धारचूला तहसील में धामी गांव से तारा देवी, सरूली देवी को जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ पहुंचाया गया।
तहसीलदार दमन सिंह राणा ने बताया कि तेजम से हरूली देवी, प्रेमा देवी, सावित्री देवी, खेला से पदम सिंह, सुवा से लछिमा देवी प्रेम सिंह, बुंग बुंग से जय सिंह, जम्कू से देव सिंह को धारचूला अस्पताल लाया गया। बीमार लोगों और उनके तीमारदारों ने जिला प्रशासन के इस पहल की प्रशंसा की।